



विकसित राजस्थान मिशन-2030 को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने किया मंथन
जयपुर, विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए एवं राजस्थान को देश का अव्वल राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मिशन-2030 का आगाज किया है। इस क्रम में मंगलवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित दी जयपुर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेशन बैंक लिमिटेड में सहकारिता विभाग जयपुर संभाग खण्ड की ओर से विकसित राजस्थान-2030 की बैठक का आयोजन किया गया।
सहकारी समितियां, जयपुर खण्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री श्याम लाल मीणा ने बताया कि बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती शोभिता शर्मा, सीसीबी के प्रबन्ध निदेशक श्री एमएल गुर्जर सहित दौसा, सीकर, झुंझुनूं जिले के केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने सहकारिता के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा की एवं अपने सुझाव साझा किये।
उन्होंने बताया कि बैठक में सहकारी समितियों को सक्षम बनाने, सहकारिता के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने एवं किसानों की आय में इजाफे से संबंधित सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन्हीं सुझावों के आधार पर सहकारिता विभाग का विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार किया जाएगा।