



विद्यालय क्रमोन्नत होने पर घाटा में जश्न का माहौल।
भीम विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजीतगढ़ के राजस्व ग्राम घाटा की “राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटा” को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर राजस्थान रावत राजपूत मंगरा मेरवाड़ा महासभा के अध्यक्ष श्रीमान देवीसिंह जी नालोई, वह पूर्व अध्यक्ष माधोसिंह जी घाटा, भाजपा मंडल के महामंत्री श्रीमान बाबू सिंह जी, SMC अध्यक्ष सोहनसिंहजी पंवार, वह घाटा विद्यालय के संस्था प्रधान वह सभी अध्यापक, अध्यापिका, पूर्व बीजेपी बूथ अध्यक्ष श्रीमान मांगूसिंह जी, श्री देवसेना के संगठन मंत्री श्रीमान रमेशसिंह जी (पिंटू), भीमसिंहजी, पूरणसिंहजी, मादुसिंहजी, धर्मेंद्र सिंहजी और श्रीदेवसेना व जय माँ भवानी सेवा समिति के सभी कार्यकता वह गांव के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रैली निकाल कर भीम देवगढ़ के लोकप्रिय विधायक, जन जन के लाडले श्रीमान हरिसिंहजी रावत साहब व पूर्व जिला प्रमुख श्री प्रवेश कुमार सालवी को समस्त घाटा ग्राम वासियों व अजीतगढ़ ग्राम पंचायत की तरफ से बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद् जताया।