




25 नवंबर को राजस्थान मे होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नादौती से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नादौती सरपंच रमेशचंद महावर तथा प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, बस स्टैंड तथा नादौती के प्रमुख मार्गो से होती हुई पंचायत समिति पहुंची जहां पर 18 वर्ष के नव मतदाताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया । विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर ने लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। रैली में बीएलओ चंद्रभान सिंह ,यतेंद्र सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी कैलाशचंद गुप्ता,विश्राम मीणा,विरदीचंद व हरेंद्र कोली सहित विद्यालय के छात्र छात्रा मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे।