



टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने इंदिरा गांधी रसोई (ग्रामीण) केंद्र का उद्घाटन कर विधिवत शुभारंभ किया। रविवार को विधायक मीना ने गांव मोरडा के पंचायत भवन में इंदिरा गांधी रसोई केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक मीना ने कहा कि शहरों के साथ-साथ अब गावों में इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपए में भरपूर खाना उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास के आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान विधायक ने इंदिरा रसोई का खाना खाकर विधिवत शुभारंभ किया। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक मीना का ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर एसडीएम सुनीता मीना, उप जिला प्रमुख प्रेमराज मीना विकास अधिकारी रश्मि मीना पीसीसी सदस्य शीशराम खटाना मोरडा सरपंच विजेंद्र गुर्जर ठेके.दयाराम खटाना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शकील अहमद,हरी ठेकेदार, पप्पू खां,सहित कई लोग मौजूद थे।
