



कैलाश सत्तावन टोडाभीम

ग्राम पंचायत नांगलशेरपुर में क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा के द्वारा सोमवार को इंदिरा रसोई व पीएससी भवन का उद्घाटन किया है दौरान विधायक ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं में से इंदिरा रसोई एक है जो संपूर्ण राज्य भर में पहले शहरों मे चल रही थी सीएम गहलोत के द्वारा इसका विस्तार करते हुए अब ग्राम पंचायत स्तर पर इन्द्रा रसोई केंद्र खोले जा रहे हैं जिसमें जरूरतमंदों को ₹8 में भरपेट पोष्टिक गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा इसके साथ कस्बे के मध्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी विधायक पृथ्वीराज मीणा के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया है इससे पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मीणा के नेतृत्व में विधायक पृथ्वीराज मीणा एवं प्रधान कल्पना मीना,एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार जगराम मीणा सहित मौजूद अधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में विधायक पृथ्वीराज मीणा प्रधान कल्पना मीणा सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश मीणा उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा तहसीलदार जगराम मीना थाना अधिकारी सुगन सिंह मीणा रामदयाल कस्टम, भामाशाह टीआर मीना रामप्रसाद मीणा अध्यापक, पूर्व सरपंच बजरंग मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मीना हेमंत मीना नांगलशेरपुर कांग्रेस नेता शकील अहमद,डॉ.आकांक्षा माथुर, ब्लॉक सीएमओ देबीसहाय मीणा,टीकम सोनी गौरव सोनी आशा सहयोगिनी राजकुमारी शर्मा सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे।
फोटो -नांगलशेरपुर में इन्दिरा रसोई का उद्घाटन करते विधायक व प्रधान