



विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में पेंटिंग आर्ट & क्राफ्ट एग्जिबिशन का हुआ आयोजन
कैलाशसत्तावन टोडाभीम
स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल टोडाभीम में क्लस्टर-11( करौली, धौलपुर,सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी) इन चार जिलों के क्लस्टर स्तरीय पेंटिंग,आर्ट & क्राफ्ट एक्जीबिशन 2023-24 का आयोजन किया गया जिसमें करौली, धौलपुर ,सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों के 10 माॅडल स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह मीना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टोडाभीम तथा विशिष्ट अतिथि डॉ उदयराज मीना प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय टोडाभीम एवं श्री मुकेश कुमार गुप्ता क्लस्टर इंचार्ज प्रधानाचार्य एसवीजीएमएस खण्डार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भयसिंह मीना प्रधानाचार्य एसवीजीएमएस टोडाभीम ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री राजेश कुमार मीना प्रधानाचार्य राउमावि मंडेरू, श्रीमती मिन्था मीना प्रधानाचार्य राउमावि मांचड़ी श्री लक्ष्मीकांत शर्मा सेवानिवृत्त व्याख्याता ने जजेज की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे-
1. पेंटिंग जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एसवीजीएमएस सूरवाल, द्वितीय स्थान एसवीजीएमएस करौली तथा तृतीय स्थान एसवीजीएमएस टोडाभीम का रहा।
2.पेंटिंग सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान एसवीजीएमएस टोडाभीम, द्वितीय स्थान एसवीजीएमएस सूरवाल तथा तृतीय स्थान एसवीजीएमएस गंगापुर सिटी का रहा।
3.आर्ट& क्राफ्ट एक्जीबिशन में प्रथम स्थान एसवीजीएमएस टोडाभीम द्वितीय स्थान एसवीजीएमएस खण्डार तथा तृतीय स्थान एसवीजीएमएस नादौती का रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा शेष समस्त विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।