




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
अयोध्या में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप रामलला के प्राण प्रतिष्ठा राम महोत्सव पर 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम में अक्षत निर्माण योजना के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद प्रांत जयपुर द्वारा अक्षत पूजन के पूरे प्रदेश भर में 5100 किलो पीले चावल घर-घर बांटे जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आमंत्रित किया जावेगा।
जानकारी अनुसार 22 जनवरी को राम महोत्सव मनाया जा रहा है इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित कर घरों मंदिरों में दीप प्रज्वलित करने और राम महोत्सव मनाने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा।
राम महोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिसमें मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ, श्रीराम स्तुति व विजय मंत्र का 108 बार जाप कर महा आरती की जावेगी।
बजरंग दल सह जिला सयोजक अशविनी देशप्रेमी ने बताया कि प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप को राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस राम महोत्सव को सफलतम आयोजित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में पीले चावल संपूर्ण राजस्थान में लगभग 36000 गांवों में वितरित कर राम महोत्सव के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। संपूर्ण भारत में करीब 5 लाख गांवों के 62 करोड लोगों तक निमंत्रण दिए जाने का लक्ष्य है जिसमें दो करोड़ पर्चे भी बांटे जाएंगे।
गौरवलब है कि अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी तैयारियां को लेकर शीघ्र टोडाभीम प्रखंड की बैठक करके कार्यकर्ताओं को जिमेदारी दी जायेगी।
1 thought on “विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ‘अक्षत पूजन’ के इक्यावन सौ (5100) किलो पीले चावल प्रदेश में घर-घर बांटे जायेंगे।”
Get the best software development services at the most affordable prices from Softscribble. Visit Softscribble.