




शरद पूर्णिमा महोत्सव में गोपाल गुफा पर बही भक्ति की बयार
कैलाश सत्तावन टोडाभीम
नादौती गोपाल गुफा तिमावा पर चल रहे तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव के द्वितीय दिवस गुरुवार को आदर्श दाऊ दयाल रासलीला मंडल वृंदावन के व्यास ताराचंद महाराज के निर्देशन में कर्मवती बाई,परसराम की कथा,गोवर्नंधन डाकू, नंदोत्सव, शंकर की कथा तथा पूतना वध का मंचन किया गया।समिति पदाधिकारियों व ग्रामीण पंच पटेलो ने भगवान की झांकी की आरती उतारकर रासलीला का शुभारंभ किया।रासलीला देखने के लिए आस पास के गांव ढाणियों के श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ रहा हैं।इस दौरान अध्यक्ष धर्मसिंह मीणा,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता, केदार सोनी,रामसिंह मीणा,क्षेत्रपाल मीणा,बबली गुप्ता,प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा,राहुल मीणा,राजेन्द्र मीणा सरपंच,गिर्राज गुप्ता,पूर्व सरपंच रामसिंह मीणा, गिर्राज मावड़ा,बत्तू कुंआडा,बत्तू नयावासी,जगन भगत ठोड़ी,ओमी मीणा,रामकेश डीलर,हारया प्रजापत,सजन डायरेक्टर,बाबू धवान,फतेह नांद सहित धौलेटा,धवान,कमालपुरा, नांद, गोरडा,ठोड़ी,घाटोली,आमलीपुर,गुढ़ाचंद्रजी, रिंगसपुरा मालूपाड़ा, आंधीयाखेडा,सागरपुर तिमावा सहित टोडाभीम नादौती तहसील के सभी गांव ढाणियों के हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।
सजेगी जीवंत झांकी व सांस्कृतिक भजन संध्या आज-
समिति प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा ने बताया की गोपाल गुफा पर शरद पूर्णिमा के समापन के अवसर पर 27 अक्टूबर को सांयकाल रामजनकी मंडल गंगापुर सिटी द्वारा महिसासुर मर्दन,शंकर भगवान व कृष्ण झूला की जीवंत झांकियां लगाई जाएगी।साथी ही मां शारदा कला केंद्र गंगापुर सिटी के विजय शर्मा के निर्देशन में ख्याति प्राप्त कलाकार कालबेलिया नृत्य की कीर्ति सैनी, सोनील,देवांशु,गौरव, धर्मराज,सनी गंगापुर सिटी तथा भजन गायन में दिव्या अग्रवाल, भारती अग्रवाल,मोहित अग्रवाल और मदन मोहन शर्मा करौली द्वारा सांस्कृतिक भजनों पर रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।साथ ही तीन दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि, भामाशाह व अधिकारीगण दर्शनों के लिए शिरकत करेंगे और मध्य रात्रि को गोपालजी को खीर की प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओ को वितरित की जाएगी।
कैलाश सत्तावन टोडाभीम
नादौती गोपाल गुफा तिमावा पर चल रहे तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव के द्वितीय दिवस गुरुवार को आदर्श दाऊ दयाल रासलीला मंडल वृंदावन के व्यास ताराचंद महाराज के निर्देशन में कर्मवती बाई,परसराम की कथा,गोवर्नंधन डाकू, नंदोत्सव, शंकर की कथा तथा पूतना वध का मंचन किया गया।समिति पदाधिकारियों व ग्रामीण पंच पटेलो ने भगवान की झांकी की आरती उतारकर रासलीला का शुभारंभ किया।रासलीला देखने के लिए आस पास के गांव ढाणियों के श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ रहा हैं।इस दौरान अध्यक्ष धर्मसिंह मीणा,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता, केदार सोनी,रामसिंह मीणा,क्षेत्रपाल मीणा,बबली गुप्ता,प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा,राहुल मीणा,राजेन्द्र मीणा सरपंच,गिर्राज गुप्ता,पूर्व सरपंच रामसिंह मीणा, गिर्राज मावड़ा,बत्तू कुंआडा,बत्तू नयावासी,जगन भगत ठोड़ी,ओमी मीणा,रामकेश डीलर,हारया प्रजापत,सजन डायरेक्टर,बाबू धवान,फतेह नांद सहित धौलेटा,धवान,कमालपुरा, नांद, गोरडा,ठोड़ी,घाटोली,आमलीपुर,गुढ़ाचंद्रजी, रिंगसपुरा मालूपाड़ा, आंधीयाखेडा,सागरपुर तिमावा सहित टोडाभीम नादौती तहसील के सभी गांव ढाणियों के हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।
सजेगी जीवंत झांकी व सांस्कृतिक भजन संध्या आज-
समिति प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा ने बताया की गोपाल गुफा पर शरद पूर्णिमा के समापन के अवसर पर 27 अक्टूबर को सांयकाल रामजनकी मंडल गंगापुर सिटी द्वारा महिसासुर मर्दन,शंकर भगवान व कृष्ण झूला की जीवंत झांकियां लगाई जाएगी।साथी ही मां शारदा कला केंद्र गंगापुर सिटी के विजय शर्मा के निर्देशन में ख्याति प्राप्त कलाकार कालबेलिया नृत्य की कीर्ति सैनी, सोनील,देवांशु,गौरव, धर्मराज,सनी गंगापुर सिटी तथा भजन गायन में दिव्या अग्रवाल, भारती अग्रवाल,मोहित अग्रवाल और मदन मोहन शर्मा करौली द्वारा सांस्कृतिक भजनों पर रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।साथ ही तीन दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि, भामाशाह व अधिकारीगण दर्शनों के लिए शिरकत करेंगे और मध्य रात्रि को गोपालजी को खीर की प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओ को वितरित की जाएगी।