



शिक्षक की पिटाई के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ सिया राम ने निष्पक्ष जांच को सौंपा ज्ञापन
बयाना, कस्बे के भीमनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक गंगाराम गुर्जर द्वारा दलित छात्र की पिटाई और फिर ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की पिटाई के मामले में नया मोड़ सामने आने से अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।आज राजस्थान शिक्षक संघ सिया राम के पदाधिकारियों ने मामले को लेकर नाराजगी जताते हुए बताया कि अगर जल्दी से इस मामले को नहीं सुलझाया तो बात ऊपर तक जायेगी । शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष बदन सिंह मीणा ने बताया कि जल्दी से जांच कर शिक्षक को पीटने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे । राष्ट्रीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने एसडीएम अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक मामले की निष्पक्ष जांच कराने और शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा कि अध्यापक गंगाराम ने केवल बच्चों को अनुशासनहीनता करने पर टोका था। छात्र के परिजनों की ओर से एससी एसटी एक्ट का गलत तरीके से दुरुपयोग किया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले में जल्दबाजी करते हुए जांच पूरी किए बिना ही राजनीतिक दबाव में आकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर अरविंद कुमार,छैलविहारी शर्मा, पुरुषोत्तम पाराशर, हरपाल सिंह ठाकुर, त्रिलोक उपाध्याय, बहादुर सिंह, डॉ बिसम्वर आदि मौजूद रहे ।