



श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड व अवैध हथियारो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान देवेन्द्र कुमार विश्नोई आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व प्रकाश चन्द आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी तथा बाबूलाल विश्नोई आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी के सुपरविजन में एवं लाखन सिंह उ0नि0 थानाधिकारी थाना उदेई मोड के नेतृव में गठित टीम सुरेश चन्द स.उ.नि., विजय सिंह कानि. विश्वनाथ प्रताप सिंह कानि. अनिल कुमार कानि, द्वारा दिनांक 10.09.2023 को थानाधिकारी लाखन सिंह उ.नि. को सूचना मिली कि शीतला कोलोनी गंगापुर सिटी में सतीश अग्रवाल के उपर जानलेवा हमला करने की नियत से हुई फायरिंग की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुलजिमान अरमान खांन पुत्र बबलू उर्फ हटटू जाति भिश्ती मुसलमान उम्र 19 साल निवासी नहर रोड इस्लामपुरा थाना उदेई मोड गंगापुर सिटी तथा उमर फारूख पुत्र श्री सुलेमान जाति तेली मुसलमान उम्र 26 साल निवासी मदरसा के पीछे जनता कोलोनी थाना उदेई मोड गंगापुर सिटी को शीतला कोलोनी शेड रोड गंगापुर सिटी से गिरफतार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर मुलजिमान के विरूद्ध मुकदमा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया है । मुलजिमान आदतन अपराधी है जिनसे फायरिंग की घटना में शामिल अन्य बदमाशों व अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।
