



राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम ) ने शिविरा पंचांग में निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों की तिथि 13-14 अक्टूबर 2023 निर्धारित की है,जब कि जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा उक्त दिवस का विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है ।शिक्षको की समस्याओं, नये नवाचारो और नई विधाओं के सन्दर्भ में विचार करना और शिक्षक समस्याओं पर चिंतन मनन और निराकरण के बारे में दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलनों में विचार किया जाता है।सरकार शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार करती है।इस संदर्भ में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को संगठन के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीना ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ऐसे अव्यवहारिक आदेश निकालने से शिक्षको में भारी रोष है और संगठन इसका विरोध करता है।संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा और मुख्य महामंत्री नवीन शर्मा ने पूर्व में शैक्षिक सम्मेलन आयोजन करने के लिए तिथियों में परिवर्तन हेतु निवेदन किया था।शिक्षा विभाग को मालूम था कि अक्टूम्वर माह चुनाव कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा,ऐसे में शिक्षा विभाग को पहले ही शैक्षिक सम्मेलनों के आयोजन की तिथियों में बदलाव करना चाहिए था।