



भगवान की भक्ति के साथ मानव सेवा जरूरी।
श्याम प्रेमी विवेक नंदवाना ने फिर किया एसडीपी का दान, बचाई अनजान के प्राण।
कोटा में डेंगू का प्रकोप अभी भी बरकरार है, ऐसे में लोगों को एसडीपी की निरंतर आवश्यकता हो रही है। उत्तर प्रदेश के aबलिया जिले के निवासी स्वामीनाथ की तबीयत खराब होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वामीनाथ व उनके भाई उत्तर प्रदेश से कोटा व्यवसाय करने आए थे। वे कोचिंग एरिया में फल का ठेला चला कर अपना जीवन यापन करते हैं। स्थिति गंभीर होने पर गुप्ता ने तुरंत तत्परता दिखाते हुवे मैसेज किया । और कई लोगों को फोन लगाया लेकिन गणेश अनंत चतुर्दशी के पर्व पर अधिकांश लोग व्यस्त होने के कारण डोनर की तलाश मुश्किल हो रही थी। टीम जीवनदाता के संयोजक व संरक्षक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि हमेशा तैयार रहने वाले धार्मिक भावनाओं से जुड़े श्याम भक्त विजय नंदवाना को फोन किया तो वह तुरंत ही तैयार हो गए और अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचकर उन्होंने 11वीं बार एसडीपी डोनेट की। इससे पूर्व 17 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। विजय नंदवाना श्याम भक्त होने के साथ ही सेवाभावी है। उनका मानना है कि भगवान की भक्ति के साथ मानव की सेवा भी जरूरी है। ईश्वर की ये भक्ति ही उनको मानव सेवा की ओर आकृष्ट करती है और प्रभु सेवा से जोड़ती है। परिजन उनके भक्तिमय भाव को देखकर काफी संतुष्ट और आत्मविभोर हुवे।