



श्याम बाबा की यात्रा नादौती से हुई रवाना
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती.कस्बे से श्रीश्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में शनिवार को दोपहर बाद कुशालगढ़ वाले बाबा श्याम की प्रथम पदयात्रा गंगापुरसिटी के लिए रवाना हुई। पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में पंडित हुकमचंद शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर पदयात्रा के ध्वज व रथ का पूजन करवाया। इसके बाद मुख्य अतिथि भामाशाह रामनिवास मीना, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजकरणसिंह राजपूत, मास्टर भंवरसिंह राजपूत, नरेन्द्र सैन, विजेन्द्र कुमार गुर्जर, दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। सुरेश भारद्वाज, मोतीसिंह, दिनेश ठेकेदार, नरेश खटाना, सेठी मीना सहित सैंकड़ों श्रद्धालु जयकारें लगाते हुए पैदल गंगापुरसिटी के लिए रवाना हुए। पदयात्रा रविवार को गंगापुरसिटी पहुंचने पर बाबा श्याम मंदिर में ध्वज अपर्ण कर सामुहिक भंडारा लगायेंगे।