
नादौती । समीपवर्ती जगदीश धाम कैमरी के राजकीय महाविद्यालय के पीछे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण माह शुरू होने से कैमरी क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना को लेकर सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप और प्रतिदिन भगवान भोले का सहस्त्रघट रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । आयोजक पटवारी अतरसिंह अधैत ने बताया कि लालसोट निवासी आचार्य भगवान दास शास्त्री सहित सूर्यकांत शास्त्री, मनोज शास्त्री, तरुण शास्त्री, गोविन्द शास्त्री द्वारा भगवान के महामृत्युंजय मंत्र का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सवा लाख जाप किया जा रहा है और प्रतिदिन भगवान शिव का फल- फूल, पत्तों से आकर्षक श्रृंगार कर पूजा आरती की गई साथ ही बिल्व पत्र चढ़ाए गए । भगवान भोलेनाथ पर सहस्त्रधारा चढ़ाकर परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । इस दौरान ॐ नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों से परिसर गूँज उठा । भूपेन्द्र खटाना अधैत ने बताया कि सावन की रिमझिम फुहारों के बीच भगवान शिव की पूजा से क्षेत्र का माहौल धर्ममय हो गया । श्रद्धालु भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना कर मनौती मांगते है । मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद भक्तों ने शिवलिंग को केसर का चंदन लगा विल्व पत्रों और पुष्पों से भगवान शिव सहित शिव परिवार में विराजित पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी , नंदी प्रतिमा सहित हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को फूलों से सजाया इस इस दौरान आयोजक अतर सिंह पटवारी सहित रजन पटेल, विशन पटेल, पूर्व सरपंच सुग्रीव सिंह अधैत, पीसीसी सदस्य शीशराम खटाना, महाराजसिंह, रामदयाल, रामहरि , सियाराम, सुमरन सिंह, रामनरेश, भीमसिंह, भूपेन्द्र खटाना अधैत, सत्ती खटाना, हैप्पी खटाना, शिवनरेश सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर सभी ने क्षेत्र और परिवार की खुशहाली, समृद्दि की कामना की ।