



टोडाभीम। कैलाश सत्तावन
श्री महावीर जी मुख्य मंदिर के सामने शुक्रवार को तीनों गांव चाँदनगांव सहित समीप के गांवों के सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव में क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग बुलन्द की बेठक में बिजेंद्र पटेल ने कहा कि क्षेत्र 75 वर्ष से उपेक्षित रहा है कभी भी किसी भी पार्टी ने क्षेत्र के लोगों पर विश्वास नही जताया हैं अबकी बार विधानसभा चुनाव 2023 में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिलाने की लामबंदी की तीनों गांवों चाँदन गांव देवनारायण मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरचरण पटेल ने कहा कि आजादी के बाद से ही क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है तीर्थ क्षेत्र में जो विकास होने चाहिए थे उन विकास कार्यों के लिए आज भी क्षेत्र उम्मीद लगाए हुए हैं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में ग्रामीणों ने अपनी मांग बुलंद करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने वाले राजनीतिक दल को ही समर्थन देने की मांग बुलंद की । बैठक में वक्ताओ ने क्षेत्र के उपेक्षित रवैए से नाराज वर्तमान विधायक पर भी आरोप लगाया कि आज श्री महावीर जी क्षेत्र में तहसील में तहसीलदार नहीं है सीएससी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है स्कूलों में अध्यापकों की कमी है ऐसे में कैसे क्षेत्र का विकास संभव है जब तक स्थानीय कोई भी व्यक्ति विधानसभा नही पहुँचेगा तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है इसी मांग के साथ लोगों ने राजपाल जाटव को एकतरफा समर्थन देकर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाने की मांग की । इस पर सर्व समाज के लोगों ने परिवर्तन यात्रा के दौरान राजपाल जाटव को टिकट देने की मांग रखने के निर्णय लिया। बैठक में मौके अतर पटेल ,ओमप्रकाश गर्ग बैधनाथ गोयल हरकेश गुर्जर ,बृजलाल जाटव ,महेश मास्टर विक्षाम पटेल सहित सेकड़ो पंच पटेलों ने बेठक को संबोधित किया।
