



श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सजी आकर्षक झांकी व रंगारंग कार्यक्रम
बस्सी क्षेत्र के कानोता इलाके के आशीर्वाद बालाजी धाम गायत्री ग्रीन सिटी 2 जामडोली आगरा रोड जयपुर में गुरुवार देर शाम से ही काफी दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओ द्वारा आशीर्वाद बालाजी धाम पर आए हुए कलाकारो द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया इस मौके पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए नजर आए इस मौके पर राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी व दही हांडी मैजिक शो प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर काफी दूर दराज से आए हुए अतिथियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर आशीर्वाद बालाजी धाम मंदिर के हनुमान उपासक सत्येंद्र शर्मा एस कुमार के सानिध्य मे यह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर मैजिक शो के कलाकार जूनियर एस कुमार राहुल शर्मा के द्वारा भी कई तरह के मैजिक शो के माध्यम से कई तरह की खेल दिखाए इस दौरान बद्री सिंह राजावत इंद्राज नैनीवाल मनोज लवानिया घनश्याम पांचाल कालूराम हलवाई सियाराम शर्मा राहुल शर्मा हनुमान जेडी पैराडाइज दीपक शर्मा शिव भक्त कृष्ण गोपाल गुप्ता विष्णु दत्त जैमन पुरण खोलिया अवधेश राजावत महेंद्र शर्मा व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे इस मौके पर श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए नाचते गाते हुए नजर आए इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया इसी के साथ ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पंडितों के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की और फिर सभी को प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर अशोक परनामी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पूर्व विधायक आदर्श नगर कैलाश जटवाड़ा जिला प्रवक्ता भाजपा पार्षद पति वार्ड नंबर 124 नगर निगम ग्रेटर जयपुर सुरेंद्र व सौरभ बाबा ने मंदिर में चंद्रयान की बहुत सुंदर झांकी सजाई यह जानकारी हनुमान उपासक सत्येंद्र शर्मा ने दी