



सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नादौती । जगदीश धाम कैमरी में CWC सदस्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक माननीय सचिन पायलट के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमरी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शीशराम खटाना के नेतृत्व में किया गया । जिसमें अर्जुन ब्लड बैंक सेंटर मानसरोवर जयपुर के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारम्भ प्रदेश काँग्रेस कमेटी सदस्य शीशराम खटाना, प्रधान प्रतिनिधि बहादुर खटाना, तेसगांव सरपंच व नादौती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश खटाना सहित डॉ सुरेन्द्र हरसाना ने भगवान की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया । शिविर में 81 युवाओं ने रक्तदान किया । अर्जुन ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ राम चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग को रक्तादान जैसे समाजहित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शीशराम खटाना ने कहा की सचिन पायलट साहब युवा वर्ग, किसान वर्ग और 36 कौमों के लाडले है उनके जन्मदिवस पर हर बर्ष रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमें लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है ।

उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश खटाना ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है

। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शीशराम खटाना, प्रधान प्रतिनिधि बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुरारी लाल गुर्जर, कैमरी सरपंच प्रतिनिधि अतराज गुर्जर, मेढ़े का पूरा सरपंच प्रतिनिधि कप्तान खटाना, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ जगराम मीना, कैमरी मंडल अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य रामेन्द्र मीना कुंजेला, पूर्व सरपंच संतराम गुर्जर, शेर सिंह खटाना, हैप्पी खटाना, भूपेन्द्र खटाना अधैत, दीपेन्द्र खटाना, जीतू खटाना, कैमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र हरसाना, कैमरी पशु चिकित्सा अधिकारी भूरसिंह फागना, नादौती स्वास्थ्य केन्द्र नर्सिंग ऑफिसर रामअवतार खटाना, कैमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैध जीतेन्द्र गुर्जर, वैध रामनरेश, नर्सिंग ऑफिसर बनवारी लाल गुप्ता, मिथलेश मीना, जतन सिंह, गोपाल बैरवा, फार्मासिस्ट वीरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुमरन सिंह अधैत एवं विजेन्द्र सिंह, मेहताब अली, ब्रजमोहन पूर्वीया, अर्जुन ब्लड सेन्टर मानसरोवर जयपुर के अनिल गुर्जर, सुरेश शर्मा, मंगल सिंह शेखावत, ओमप्रकाश मीना, डॉ राम चौधरी, विशाल शर्मा, दीपेन्द्र खटाना सहित सैंकड़ो की संख्या में ब्लड डोनेटर मौजूद रहे ।