



सचिन पायलेट के जन्मदिन पर गुड़ाचन्द्रजी अस्पताल में कांग्रेसजनों ने किए फल वितरित।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ । पुर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलेट का 46वा जन्मदिन टोडाभीम के कांग्रेसजनों ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसे मौके पर टोडाभीम कांग्रेस नेत्री पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रदीप गुर्जर, पीसीसी सदस्य शीशराम खटाणा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष दीपेंद्र राजावत सहित दर्जनों कांग्रेसजनो ने गुड़ाचंद्रजी के सरकारी अस्पताल में मरीजों को फ़ल वितरित कर सचिन पायलेट का जन्मदिन मनाया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव एवं पुर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना ने अस्प्ताल मे मरीजो के हालचाल जाने और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
।