



सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी डालते समय डंपर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक घायल, जयपुर रैफर
कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
ग्राम पंचायत जहाँनगर मोरडा के गांव गढी में सड़क निर्माण कार्य पर गिट्टी डालते वक्त एक डंपर सडक के उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाईन के टच हो जाने से डंफर मे आग लग गई ।इस दुर्घटना से सडकमार्ग पर दोनो ओर लंबी वाहनो की कतार लग गई,घटना मे घायल चालक को गंभीर हालत मे जयपुर रैफर किये जाने के समाचार है सूत्रो के हवाले मिली जानकारी अनुसार इन दिनो हिंडौन सिटी गुड़ाचंद्रजी मेगा हाईवे का निर्माण कार्यचल रहा है जिसमे शनिवार दोपहर एक डंपर चालक के द्वारा गढी गांव मे सड़क पर गिट्टी खाली करने के दौरान ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टच हो जाने के कारण डंपर में करंट आ गया जिसके कारण डंपर में जबरदस्त आग लग गई हादसे में अलवर के राजगढ़ निवासी चालक रमजान बुरी तरह झुलस गया जिसे गंभीर हालत में एबुंलेंस से बालघाट सीएचसी लाया है बालघाट सीएचसी प्रभारी सुगनलाल मीणा ने बताया कि आग जनी की घटना में चालक रमजान खान का शरीर 60 फीसदी जल गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।