




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
टोडाभीम कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवास कर रहे कमजोर समूह के मतदाताओं यथा गढ़ारिया लुहार, बंजारा, नट आदि बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा चलाये जा रहे सप्तरंगी सप्ताह कार्यक्रम के माध्यम से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी की अपील की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका मीना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी।के।निर्देशानुसार आगामी 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सप्तरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें विभाग के द्वारा प्रत्येक दिन थीम आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा टोडाभीम में कमजोर समूह के मतदाताओं यथा गढ़ारिया लुहार, बंजारा, नट आदि से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी की अपील की जा रही हैं। इसके लिए लोक गीत व लोक नृत्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर सुबह 7 से शाम 6 बजे के बारे में सभी मतदाताओं को सीडीपीओ प्रियंका मीना के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सीडीपीओ प्रियंका मीना ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 25 नवंबर के दिन हमारे देश मे गौरवशाली एवं लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा उत्सव है जिसमें सभी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। यह कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका मीना, विकास अधिकारी हरबल मीना, महिला पर्यवेक्षक शशिबाला,अनिता गुर्जर,विमला मीना,आशा शर्मा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित किया गया।