




आज ॠषि पंचमी पर आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर द्वारा सरस निकुंज से शुक सम्प्रदाय के श्री अलबेली माधुरी शरण जी महराज ने सर्व प्रथम ॠषियों का पूजन व तर्पण किया एवं यज्ञोपवीत का पूजन कर डा गोपाल शर्मा को शाल ओढ़ाकर, श्री फल, यज्ञोपवीत देकर गौतम ॠषि सम्मान दिया
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया
इस कार्यक्रम में कल्ला जी विश्वविद्यालय के कुलपति डा तारा शंकर शर्मा,डा प्रशान्त शर्मा, जय विनोदी पंचांग कर्ता पं आदित्य मोहन, मेहन्दीपुर बाला जी से शिक्षा सचिव सुदीप तिवारी , राज कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे
इस अवसर पर डा प्रशान्त शर्मा ने कहा महर्षि गौतम ॠषि का उल्लेख यजुर्वेद, रामायण व गणेश पुराण में भी मिलता है गौतम ॠषि सभी को जोड़ने का काम करते थे और सप्त ॠषियों में ज्ञानवान भी है
त्र्यंबकेश्वर महादेव नाशिक भी गौतम ॠषि की कठोर तपस्या का फल है जहां गंगा माता गौतमी अथवा गोदावरी के नाम से प्रकट हुई
कार्यक्रम समापन पर श्री अलबेली माधुरी शरण जी महराज ने सभी पधारें हुए विप्र जनो को दुपट्टा ओढ़ाकर प्रसाद देकर सम्मान किया