



ससेड़ी से गुमानो माता के लिए पदयात्रा को बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने दिखाई झंडी
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली. समीप के गांव ससेड़ी से शुक्रवार को करणपुर की गुमानो माता के लिए पदयात्रा को विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पदयात्रियों को भंडारे में सहयोग बतौर 31 हजार रुपए प्रदान किए गए।
गांव से ससेडी के मंदिर पर सुबह सैकड़ो धर्मप्रेमी गुमानो माता की पदयात्रा पर जाने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान ध्रुवघटा के संत हरिंद्रानंद महाराज ने सभी पदयात्रियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। ग्रामीण पंच पटेलों के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए, जिनका पदयात्रा समिति से जुड़े रमेश चंद शर्मा, विष्णु शर्मा, परम शर्मा, दिनेश राठौर, भंवर मीणा, देवीलाल प्रजापत, राजपाल प्रजापत, जगदीश शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, नरेश पहलवान आदि प्रमुख लोगों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया और गुमानो माता की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने पदयात्रियों को अपनी ओर से 31 हजार रुपए का भंडारे में सहयोग किया और सभी पदयात्रियों की खुशहाली के लिए गुमानो माता से कामना की। इस मौके पर करौली के शिकारगंज निवासी समाजसेवी विनोद राजपूत भी विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिन्होंने पदयात्रियों को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में 51 हजार रुपए प्रदान किए। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने समाजसेवी विनोद राजपूत का साफा पहनाकर अभिवादन किया। पदयात्रियों को रास्ते में फल वितरण कर और शिकंजी पिलाकर स्वागत किया गया।