



सांसी जाति के लोगों ने साहसमल सांसी विकास कल्याण बोर्ड का गठन करने सहित 5 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के रीडर को ज्ञापन दिया।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| नादौती . उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी के रीडर को मुख्मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा | हंसराज सांसी ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि सांसी जाति के लोग आर्थिक, सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए है। सांसी जाति के विकास के लिए सांसी विकास कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने की मांग वर्षों से सांसी जाति के लोग सरकार से करते आ रहे हैं। सांसी जाति को डीएनटी वर्ग सामिल कर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, प्रत्येक जिला में सांसी जाति के विद्यार्थियों के छात्रावास, सांसी जाति को आदतन अपराधी की श्रेणी से बाहर करने सहित 5 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। हंसराज सांसी, मुन्नालाल आदि ने ज्ञापन दिया।