



सालिमपुर से मूंडिया की दूरी महज 1 किमी, पक्की सड़क के अभाव में लगाना पड़ता है 9 किमी का चक्कर, रास्ते पर जगह जगह अतिक्रमण से मार्ग सिकुड़ा
कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
क्षेत्र के गांव सालिमपुर को मूंडिया से जोड़ने वाले रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गोपाल गुर्जर, मानसिंह चौहान, डॉ मुकेश मूंडिया, भूरसिंह मास्टर, अमर सिंह बैंसला आदि ने बताया कि सालिमपुर को मूंडिया से जोड़ने वाले रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं होने से रास्ता आए दिन जलभराव के कारण अवरुद्ध हो जाता है जिसके कारण लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करा दिया है बावजूद इसके अभी तक रास्ते के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोग सुगम आवागमन की सुविधा से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से उपरोक्त रास्ते पर पक्की सड़क के निर्माण की मांग की है। इतना ही नहीं कच्चे रास्ते पर पक्की सड़क निर्माण नहीं होने से जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है जिसके कारण रास्ता सिकुड़ता जा रहा है।
एक किमी दूरी के सफर के लिए नौ किमी का चक्कर
ग्रामीणों ने बताया कि सालिमपुर से मूंडिया की दूरी महज 1 किलोमीटर है परंतु रास्ता निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को 9 किलोमीटर का चक्कर लगाकर लपावली अथवा सिंघनिया होकर जाना पड़ता है जिसके कारण उनका अनावश्यक समय एवं धन बर्बाद हो रहा है।
कीचड़ एवं जलभराव से राह मुश्किल
जानकारी के मुताबिक सालिमपुर एवं मूंडिया गांवो के मध्य गंभीर नदी पड़ती है जिससे राहगीरों को रेत से दो-चार होना पड़ता है वही रास्ते में जलभराव के कारण पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। इतना ही नहीं बारिश के दिनों में 4 माह तक दोनों गांव का संपर्क टूट जाता है।
सड़क बने तो इन गांवों को मिलेगा लाभ
उपरोक्त रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जाता है तो क्षेत्र के मूंडिया, सालिमपुर, कटारा अजीज, सिंघनिया, सलेपुरा, मजीदपुरा, कुढ़ावल, बौल, बरेड़ी, घाटरा, करमपुरा, शंकरपुर, मोहनपुर, भोलू की कोठी सहित दर्जनों गांवों को सुगम आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।
प्रस्ताव भिजवा दिया है
वही इस संबंध में जानकारी पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन नरेश कुमार मीना ने बताया कि ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सालिमपुर से मूडिया पक्की सड़क निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भिजवा दिया है स्वीकृति मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।