



सिंघनिया में हीरामन बाबा की वार्षिक जात भरी,प्रतियोगिता हुई आयोजित
टोडाभीम।कैलाशसत्तावन
ग्राम पंचायत सिंघनिया में लोकदेवता हीरामन बाबा की वार्षिक जात आयोजित हुई इस दौरान श्रद्धालुओं ने खीरपुआ की प्रसादी का भोग लगाकर क्षेत्र में अमन चैन की कामना की। वार्षिक जात के अवसर पर ऊंची कूद एवं लंबी कूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लंबी कूद में सिंघनिया के जेईएन बंजारा ने 12.5 फिट की छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया वही नंदपुर के अंकुश सैनी ने 12.2 फिट की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार ऊंची कूद में भादौली के विष्णु गुर्जर ने 5.2 फिट ऊंचाई कूदकर पहला स्थान प्राप्त किया, तथा कुम्हेर गुर्जर ने 5.1फिट की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को आयोजन समिति द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले लोक देवता हीरामन बाबा की वार्षिक जात के अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने भोग प्रसाद लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। तथा हीरामन बाबा के सेवक निर्मल सिंह द्वारा सर्पदंश के पीड़ितों के बंद काटे गए। गौरतलब है कि लोक मान्यता के अनुसार हीरामन बाबा सर्वप्रथम के पीड़ितों का उपचार करते हैं, जिससे प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता है। वार्षिक जात के अवसर पर हजारों महिला पुरुषों की भीड़ मौजूद थी।