



सिद्ध बाबा की यात्रा हुई रवाना |
पदयात्रा में गूंजे जयकारे
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती .नीमरोठ का पूरा स्थित माताजी के मंदिर से सिद्ध बाबा की पदयात्रा जय जयकारों के साथ रवाना हुई | जिसमें माहोल धर्म मय हो गया | इससे पूर्व पंडित आचार्य हुकुमचंद शर्मा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ के बीच मां भगवती का ध्वज का पूजन कराया | सहीराम पटेल ,नवल पटेल,हरेती पटेल ,किरोड़ी पीटीआई ,हर प्रसाद आदि ने पूजा अर्चना की | पदयात्रा को गांव के पंच पटेलो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| पदयात्रा में श्रद्धालु भजनों पर नाचते चल रहे थे| इस दौरान माहौल धर्म मय हो गया |