



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |सीकर , सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत बुधवार को जिले में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के 14 कैंपों में कुल 1827 केवाईसी जनरेट की गई तथा स्मार्ट फोन की 1225 डीबीटी पूर्ण की गई। इस दौरान कुल लाभार्थियों के जनआधार वॉलेट में लगभग 85 लाख रूपये की डीबीटी स्थानान्तरण की गई है। स्मार्ट फोन योजना में सीकर की सफलतादर 67 प्रतिशत से अधिक सफलता दर के साथ राज्य के सबसे सफलतम जिलों में से एक रहा है।
जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के कुशल नेतृत्व में बुधवार को जिला प्रशासन सीकर ने प्रति कैंप 88 स्मार्टफोन वितरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी कैंपों की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए लगातार फीड बैक लेकर कैंपों में आ रही तकनिकी समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।