



राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला इन दिनों पूरे देश में छाया है। अब इस हत्याकांड का जेल से भी कनेक्शन सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से एके-47 का इंतजाम भी कर लिया गया था।
करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजस्थान में मंगलवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लेकिन इस हत्याकांड में अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने उनकी हत्या को लेकर मार्च महीने में ही अंदेशा जताया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने एक पत्र मार्च महीने में राजस्थान पुलिस को लिखा था।
पत्र में बताया था कि बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है। उसने वारदात को अंजाम देने की खातिर एके-47 का इंतजाम भी कर लिया था।
सलमान के करीबियों को बनाते हैं निशाना
गत माह लॉरेंस गैंग ने कनाडा स्थित पंजाबी गायक व अदाकार गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। यह धमकी उन्हें सलमान खान से दोस्ती बढ़ाने की वजह से दी गई थी। फेसबुक पर पोस्ट डालकर लॉरेंस गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी थी।