



सुरेशी मीना पूर्व प्रधान टोडाभीम ने करौली पहुंच प्रभारी मंत्री को को सौंपा बायोडाटा-
टोडाभीम।कैलाश सत्तावन
नांगलशेरपुर निवासी पूर्व टोडाभीम पंचायत समिति प्रधान व कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेशी मीणा के द्वारा शुक्रवार को करौली पहुंच प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास को सर्किट हाउस में मुलाकात कर टोडाभीम विधानसभा से महिला उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की। जिस पर मंत्री के द्वारा इस मांग को हाई कमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह व राष्ट्रीय सचिव भारतीय कांग्रेस कमेटी धीरज गुर्जर माला साफा पहनाकर स्वागत किया।