
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | गंगापुर जिले के नादौती उपखंड के ग्राम तिमावा में जान जोखिम में डालकर में सूखे कुंए से राष्ट्रीय पक्षी मोर को निकाला बाहर | समीपवर्ती गांव तिमावा स्थित एक सूखे कुंए में मोर की पड़े होने की सूचना शुक्रवार को ग्रामीणों ने वन विभाग गुढ़ाचंद्रजी को दी गई।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग गुढ़ाचंद्रजी से गार्ड बच्चू सिंह माली मौके पर पहुंचे।इस दौरान तिमावा निवासी बलखंडी मीणा कमर में रस्सा बांधकर ग्रामीणों की मदद से सूखे कुंए में उतरा।बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मोर को कुंए से बाहर सकुशल निकालकर वन विभाग के गार्ड बच्चू सिंह माली ने खुले में छोड़ दिया।उसके बाद मोर उड़कर दूर चला गया।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र तिमावा,कल्ला मीणा,विशंभर दयाल मीणा,सुरज्ञान मीणा,रिंकू मीणा, बलखंडी मीणा,महेश मीणा,सुनील मीणा,गोलू,मीणा दिलकेश मीणा,रामेश्वर सोनी,पाखंडी मीणा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।