



सैकडों पदयात्रियों के साथ मदनमोहनजी के दरबार पहुंचे रविन्द्र मीना, बाजारों में कई स्थानों पर हुआ स्वागत
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |करौली.बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना बुधवार को सैकडों महिला-पुरुष पदयात्रियों के साथ आराध्य देव भगवान मदनमोहनजी के दरबार पहुंचे और भगवान के दर्शन कर करौली जिले की खुशहाली के लिए मनौतियां मांगी। इस दौरान बाजारों में कई स्थानों पर रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया।
करौली के महिला थाने के सामने शिव पैलेस में बुधवार को गढखेडा गांव के पदयात्रियों का ठहराव हुआ, जहां पदयात्रा समिति के अध्यक्ष गोविन्द चौधरी, सुनील सैन, भारत व्यास, राजू महावर, सोनू आदि प्रमुख पंच-पटेलों के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए। इस दौरान पदयात्रा समिति ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया और भगवान राधा-कृष्ण का छायाचित्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान रविन्द्र मीना के साथ उपस्थित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत, एडवोकेट सुमंत मीना, विजय बझेडा, लाला फैलीपुरा, बचन सिंह, भूरा दीपपुरा, सुनील गढखेडा आदि का भी स्वागत- सम्मान किया गया। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने सभी पदयात्रियों की खुशहाली के लिए भगवान मदनमोहनजी से कामना की। इसके बाद पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर मंदिर के लिए रवाना किया गया। पदयात्रा में सैकडों महिला-पुरुष शमिल हुए और पदयात्रा के झंडेदार के साथ आगे-आगे एडवोकेट रविन्द्र मीना भी सभी का हाथ जोडकर अभिवादन करते हुए बाजारों में होकर मदनमोहनजी मंदिर पहुंचे। रास्ते में बाजार में कई स्थानों पर व्यापारियों ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया।