




सोप गांव से भैरव भक्त मंडल के तत्वावधान में निःशुल्क द्वितीय पदयात्रा का शुभारंभ ।आचार्य गोपाल शास्त्री, कालीचरण पन्डित के द्वारा गणेश पूजन व ध्वज पूजन,रथ पूजन करके किया।सर्व समाज के हजारों भक्त डी.जे.के साथ नाचते गाते नृसिंह भगवान के मन्दिर से रौसीं बाले भैरौजी पर पहुंचे। जगह जगह भक्तों का स्वागत किया।इस यात्रा में विशेष सहयोग धर्मसिंह मीना, मुकेश मीना, नेहरू मीना प्रांजल जोशी, प्रशंसा शर्मा, बलराम मीना, सुनील मीना का रहा।