



सोप गांव के रौसी बाले भैरौजी के सभीभक्तों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरौ बाबा की सप्तमी 22/9/2023को नृसिंह भगवान के मन्दिर से रौसीं बाले भैरौजी की पद यात्रा सुबह 10बजे प्रस्थान करेगी। गोपाल शास्त्री व मुकेश मीना ने लोगों से पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
