



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़: सोप में स्मैक का नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि नवयुवक दिन में नशा करते हैंऔर चोरी करते हैं।इस कारण गांव में गरीब आदमियों का जीवन कठिन हो गया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ कर ले जाती है। परन्तु गांव के बाहर जाकर छोड़ देती हैं।गरीब ग्रामीणों के साथ कोई लगता नहीं है। जिससे पुलिस पर दबाव बना सकें। गांव में गुंडाराज व्याप्त है।कल रात को हनुमान जी के मन्दिर में पांचवीं बार चोरी की बारदात हुई। चोरों ने पहले की भांति दान पात्र तोड़ा और नगदी निकाली।फिर चांदी का मुकुट व तिलक को निकाल कर ले गये। आगे जाकर नेमी जोगी के घर ताला तोड़ा और कुछ जेवरात ले गये।फिर बस स्टैंड पर बबलू के घर भी ताला तोड़कर चांदी की कोदनी,पाजेब,माला,तोड़िया व मोटरसाइकिल को ले गये। सरपंच प्रतिनिधि केदार भोपा ने सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
