



हरिकीर्तन दंगल के भंडारे में रविन्द्र मीना ने दिया 31 हजार का सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली. गांव नीमन का पुरा के हनुमान जी मंदिर पर आयोजित हरिकीर्तन दंगल में बुधवार को करौली से बसपा की उम्मीदवार रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कीर्तन दंगल के भंडारे में अपनी ओर से 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस दौरान नीमन का पुरा के पंच पटेलों ने रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनकर स्वागत-सम्मान किया।
नीमन का पुरा के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों गांव के काफी युवक कावड़ लेकर लौटे थे, जिनके आगमन पर गांव में कीर्तन दंगल आयोजित हुआ। इस मौके पर भंडारा भी किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना मुख्य रूप से शामिल हुए, जिन्होंने हरिकीर्तन दंगल के आयोजन को धर्म संस्कृति के लिए आवश्यक बताया और अपनी ओर से 31 हजार का सहयोग प्रदान किया। रविन्द्र मीना के साथ मौजूद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर, एडवोकेट सुमंत मीणा आदि का भी ग्रामीणों ने सम्मान किया। कार्यक्रम मेंहरिकीर्तन दंगल के भंडारे में दिया रविंद्र मीणा ने 31000 का सहयोग करौली गांव नीमच का प्रोग्राम के हनुमान जी मंदिर पर आयोजित हरि कीर्तन दंगल में बुधवार को करौली से बसपा की उम्मीदवार रविंद्र मीणा ने भाग लिया और कीर्तन दंगल के भंडारे में अपनी ओर से 31000 रुपए का सहयोग प्रदान किया इस दौरान निम्न का पूरा के पांच पटेलन ने रविंद्र मीणा का माला और साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया।हरिकीर्तन दंगल के भंडारे में दिया रविंद्र मीणा ने 31000 का सहयोग करौली गांव नीमच का प्रोग्राम के हनुमान जी मंदिर पर आयोजित हरि कीर्तन दंगल में बुधवार को करौली से बसपा की उम्मीदवार रविंद्र मीणा ने भाग लिया और कीर्तन दंगल के भंडारे में अपनी ओर से 31000 रुपए का सहयोग प्रदान किया इस दौरान निम्न का पूरा के पांच पटेलन ने रविंद्र मीणा का माला और साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया। स्वागत करने वालों मे विजय सिंह, मनोज, रामवीर, श्रीभन, निहाल, बलबीर, भगवान सिंह,संतराम पटवारी, रमेश,सुमेर, जीतेंद्र, संतराम, हरेंद्र, हरकेश, दरब, जलराम आदि शामिल रहे।