




राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर में चलाए जा रहे “हरित न्याय अभियान, 2023” के तहत बुधवार को बीना गुप्ता सचिव जिला विधिक प्राधिकरण करौली के द्वारा नादौती में गुरुकृपा बालगृह परिसर में पौधा रोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। इस दौरान सचिव गुप्ता ने पर्यावरण का महत्व बतलाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। बालगृह परिसर में लगाए गए पौधों की देख-भाल व नियमित पानी देने के संबंध बालगृह स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए। पौधा लगाने के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के मानवेन्द्र सिंह व चन्द्रदीप जैन, पैरा लीगल वॉलेन्टियर बचन सिंह मीना, बालगृह के संचालक रामवीर सिंह, अधीक्षक यमुना शर्मा सहित बालगृह का स्टाफ व विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद थे। पौधा रोपण के उपरान्त सचिव गुप्ता ने गुरूकृपा बालगृह नादौती व पंचायत समिति नादौती में स्थित विधिक सहायता केन्द्र में रिकार्ड आदि की जांच की और व्यवस्था को लेकर स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।