



होटल में हो रहा था देह व्यापार पुलिस ने मारा छापा तीन युवतिया सहित पांच गिरफ्तार
नोहर / कस्बे के एक होटल में चल रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। डीवाईएसपी रघुवीर सिंह भाटी ने बोगस करके भेज कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार की गई युवतिया हरियाणा व पंजाब की है। पुलिस ने मौके पर से होटल संचालक के अलावा एक अन्य जने को भी गिरफ्तार किया है। गुरुवार को डीएसटी व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर यहां मेगा हाइवे पर करणी माता मंदिर के पास स्थित होटल पर छापेमारी कर तीन संदिग्ध युवतियों, होटल मालिक व एक अन्य दलाल को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां करणी माता मंदिर के पास संचालित एक होटल में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे जिला विशेष टीम डीएसटी व पुलिस दल ने संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के चलते संयुक्त छापेमारी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटल मैं तीन संदिग्ध युवतियों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें दो युवतियों की उम्र 24 व एक की उम्र 30 वर्ष बताई जाती है। वहीं मौके पर मौजूद होटल संचालक व एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल से विभिन्न आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए जाने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि एक युवती निकटवर्ती हरियाणा के कस्बे एलनाबाद की है। वहीं दो युवतियां पंजाब के मुक्तसर की निवासी है। यहां मेगा हाइवे पर होटल पर पुलिस रेड के बाद कस्बे में संदिग्ध गतिविधियों के अड्डे बने कथित कैफे व होटल्स संचालकों में हड़कंप मच गया है। कस्बे के विभिन्न नागरिक व संगठन पिछले लंबे समय से अवैध होटल व केफो के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। गुरुवार को होटल हुई कार्रवाई के खिलाफ नोहर पुलिस में पिटा एक्ट मे मुकदमा किया है। पुलिस ने मौके पर तीन युवतियों सहित फेफाना निवासी होटल संचालक लाल मोहम्मद कलाल व बिरकाली निवासी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि लाल मोहम्मद ने उक्त होटल को किराए पर ले रखा था। डीवाईएसपी रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी इसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक को भेजकर संपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया