



12 गांव की आम जनता ने जिला कलेक्टर के नाम सोपा ज्ञापन ।
नादौती उपखंड मुख्यालय पर कैमरी के 12 गांव के लोगों ने कलेक्टर के नाम नायव तहसीलदार धनीराम को ज्ञापन सोपा| नादौती के महावीरजी तिराहे से नादौती के बाजार में रैली के रूप में आये और बाजार को बंद कराया ।
ज्ञापन में बताया कि 14 सितंबर को गांव कैमरी की इब्राहिमपुर की ढाणी में जो घटना घटी थी ।वह आस्मिक घटना थी। इब्राहिमपुर का परिवार 4 वर्ष पूर्व से दौसा में रहता था | वहां पर बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। पास में ही कल्याण सहाय मीणा पुत्र रामपाल मीणा ग्राम रजवास शेर सिंह तहसील लवाण जिला दौसा का मकान था । इसका पुत्र रोहित मीण ओर उसके साथी आए दिन परिवार को परेशान करते थे ।ओर आए दिन बेटी का शारीरिक शोषण करते थे । मनीषा से जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाता था व परिवार को आए दिन परेशान करते थे ।इस परिवार के मुखिया कल्याण सहाय मीना से शिकायत की गई तो इसने मनीषा ओर उसकी मां को डराया धमकाया । और कहा कि तुम्हारी वीडियो बना रखी है उसको वायरल कर दिया जाएगा । जिससे परिवार ने दो बस पूर्व ही अपने गांव कैमरी इब्राहिमपुर में आकर रहने लगा। दिनांक 14 सितंबर को रोहित पुत्र कल्याण सहाय मीना व गौरव पिलवाड में दिलखुश मीणा तीनों ने कैमरी गांव आकर मनीषा पुत्री दर्शन सिंह से जबरदस्ती संबंध बनाए गए। हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण वहां आ गए और तीनों व्यक्तियों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया । जिनमे से साथी गौरव व दिलखुश भागने में सफल हो गए । रोहित पकड़ा गया। भावेश में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई।जिसके बाद में प्रशासन को गांव के सामने सुरक्षित प्रशासन की गाड़ी में बैठा दिया गया। इसके बाद पता नहीं किस कारण से उसकी मौत हो गई ।प्रशासन ने भावेश में आकर के नाजायज मुकदमा दर्ज किया गया । जो निम्न प्रकार हैं
प्रशासन ने राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा गांव के लोगों पर डाला ।
जबकि कुछ लोगों ने रोड जाम किया वह सीएससी में पुलिस कार्रवाई में बाधा पहुंचाई गई, वह कानून विरुद्ध किया गया, नियमन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए जो नहीं किया गया। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि प्रशासन ने एक तरफ ही कार्रवाई की है । जो नियम के विरूद्ध है। पिछले 4 वर्षों से रोहित ओर उसके साथियों के द्वारा की जा रहा था। जिसकी प्रार्थमिकी दर्ज कर दी गई ।परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके तहत सामाजिक माहौल खराब होने की आशंका है । कल दिनांक 17 सितंबर को शाम का ही 6:00 बजे बस को रोककर गुर्जर समाज के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट की गई ओर सवारीयो के साथ गलत व्यवहार किया गया । जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । इन कार्रवाइयों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सोपा है।