



13 सूत्रीय मांगों को लेकर 14 ग्राम पंचायत के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
बूंदी जिले की नैनवां तहसील के करवर कस्बे में स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में नैनवा ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायत के किसानों ने किसान महापंचायत बैनर तले| एकत्रित होकर किसान नेताओं द्वारा अपने किसान भाइयों को संबोधित करने के बाद मनसा पूर्ण महादेव मंदिर से आंतरदा रोड चौराहे पर सैकड़ो किसान रैली के रूप में पहुंचे और चौराहे पर बैठकर सरकार के खिलाफ किसान एकता के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया किसान महापंचायत प्रभारी राजेंद्र नागर के तत्वाधान में मौसम की बेरुखी के चलते फसलों में हुए खराबे को लेकर अकाल घोषित कर सर्वे करवा कर मुआवजा देने एवं किसानों को दिन में 8 घंटे बिजली देने तथा 72 घंटों में जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित अन्य मांगों को लेकर नैनवा तहसीलदार अब्दुल हफीज को ज्ञापन सोपा गया इस दौरान नायब तहसीलदार पृथ्वी सिंह जीएसएस सहायक अभियंता कमलेश मीणा करवर थाना अधिकारी चंद्रभान सिंह एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे