



घटवासन यात्रा की तैयारियों को लेकर तिमावा में बैठक हुई आयोजित
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|टोडाभीम.कैलाशसत्तावन
टोडाभीम विधानसभा के गांव तिमावा से माँ घटवासन यात्रा मंडल तिमावा के तत्वाधान में घटवासन यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को तिमावा बस स्टैंड के पास देर रात यात्रा मंडल के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता यात्रा मंडल संचालक उमेश मीणा की उपस्थित में हुई।मां घटवासन यात्रा मंडल तिमावा अध्यक्ष राजेन्द्र तिमावा व कोषाध्यक्ष राहुल मीणा ने बताया कि क्षेत्र में सुख,समृद्धि,शांति, सद्भावना,गांव में एकता व भाईचारा कायम रहे तथा अच्छी वर्षात की कामना को लेकर सर्वसमाज आम जनता तिमावा द्वारा हर वर्ष घटवासन यात्रा मंडल तिमावा के तत्वाधान में नि:शुल्क यात्रा ले जाई जाती हैं।बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की तिमावा स्थित देवी चौक से घटवासन के लिए यात्रा 31अगस्त,गुरुवार को प्रातः09:00 बजे रवाना होगी।यात्रा की तैयारियों को लेकर मंडल सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।जिसमे रथ, डीजे,बैनर,पोस्टर,आमंत्रण पत्र,हलवाई,पानी टैंकर, चिकित्सा,यात्री सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान ओमी मीणा,उमेश मीणा,राहुल तिमावा,गोविंद मीणा,पुष्पेन्द्र मीणा,रजत मीणा,कमल मीणा, लीलेश मीणा,रमाकांत मीणा,कल्ला मीणा,रोहित मीणा, मुनीराज मीणा, मुनीराज महर,मुन्ना मीणा,गोलू मीणा,रवि मीणा आदि मंडल सदस्य मौजूद थे।