



दो धड़ों में बंटे कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी
दो अलग-अलग स्थानों पर हुई बैठक
चुनाव प्रभारी ने की संगठित रहने की अपील।
कैलाश सत्तावन।टोडाभीम

टोडाभीम अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नियुक्त की गई करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रभारी शकुंतला खटक ने टोडाभीम क्षेत्र के दौरे पर रहीं उनके साथ जिलाध्यक्ष शिवराज भी रहे। गुरुवार को शाम 4:00 बजे के लगभग प्रभारी शकुंतला खटक के टोडाभीम आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक नए बस स्टैंड पर स्थित विधायक कार्यालय पर रखी गई। जहां विधायक पृथ्वीराज मीणा, पंचायत समिति प्रधान कल्पना मीणा एवं अनीता मीणा सहित उनके समर्थक एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।

वहीं दूसरी बैठक कस्बे के बालाजी रोड पर स्थित भीम पैलेस में आयोजित हुई। जहां पूर्व विधायक घनश्याम महर, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, पालिका अध्यक्षा अमृता मीणा, खिलाड़ीराम मीणा,पूर्व प्रधान सुरेशी मीना, विक्रम मीणा, बच्चालाल मीणा, एलआर मीणा, पंचायत समिति प्रधान कल्पना मीणा एवं अनीता मीणा सहित उनके समर्थक और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोनों ही बैठकों में पर्यवेक्षक शकुंतला खटक एवं जिला अध्यक्ष शिवराज का कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। दोनों ही बैठकों में पर्यवेक्षक शकुंतला खटक द्वारा टिकट मांगने वाले सभी प्रत्याशियों से सामूहिक एवं वनटूवन वार्ता की गई। सामूहिक वार्ता के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान जिस प्रत्याशी को भी टिकट देकर कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित करे। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को उस प्रत्याशी का एकजुट होकर समर्थन करना है और पार्टी को मजबूत बनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलानी है।टोडाभीम में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत हासिल करे, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देनी है और जो लोग सरकार की योजनाओं से वंचित हैं उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाना है। वहीं भीम पैलेस में आयोजित बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं के प्रति बेरुखी बरतने को लेकर नाराजगी जताई गई। जिसको लेकर कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक में हंगामा भी किया गया। परंतु पर्यवेक्षक ने सभी कार्यकर्ताओ को शांत करवाया और सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेदों को भुलाकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।