



भारत विकास परिषद का 62 वां स्थापना दिवस पौधारोपण करके मनाया।
भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी द्वारा परिषद का स्थापना दिवस नई अनाज मंडी में उदेई मोड़ में 51 वृक्षारोपण करके स्थापना दिवस मनाया गया ,शाखा अध्यक्ष राजेंद्र खारवाल ने कार्यक्रम मैं पधारे हुए सभी का आभार प्रकट किया,
भारत विकास परिषद और राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
सचिव रामदयाल मीना ने बताया कि
इसमें 51 वृक्ष लगाए गए जिनकी लंबाई 8 से 12 फीट है,सभी प्रकार के फलदार, छायादार आदि पेड़ थे।
सबसे पहले मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया
केन्द्रीय पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने परिषद के स्थापना दिवस की जानकारी दी गई,
कार्यक्रम में केंद्रीय पदाधिकारी संतोष गुप्ता ,शाखा अध्यक्ष राजेंद्र खारवाल,शाखा सचिव रामदयाल मीना,शाखा समन्वयक वेद प्रकाश शर्मा,मंडी अध्यक्ष गिरधारी गुप्ता,प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद बोहरा, अनिल खंडेलवाल, शाखा संरक्षक शिवनारायण गुप्ता ,रमेश चंद पट्टी वाले, पवन जिंदल ,राहुल गुप्ता, राजेश खंडेलवाल चश्मे,अनिल वैष्णव , कमलेश भारद्वाज,प्रोफेसर संतोष अग्रवाल, कैलाश चंद्र मित्तल ,मदन मोहन आर्य, अश्वनी गुलाटी, देवेश की पीतलिया , अनिल डांस ,कार्यक्रम संयोजक सुधीर शर्मा ,महेश पाल सिंह जादौन, गोविंद दीक्षित, पत्रिका के संवाददाता केशव शर्मा ,राजेश आदिवासी, दीपक गर्ग, विष्णु गुप्ता तमोलीपुरा,महिला प्रमुख निर्मला खारवाल, ममता डांस,संतोष खंडेलवाल, मंजू की पीतलिया, संगीता उपाध्याय, पुष्पा मीणा ,उषा डांस ,सुषमा गुलाटी
मंच संचालन पंकज मंगलम द्वारा किया गया , कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी सुधीर कुमार रावत ने समय-समय पर देखभाल और पानी देने की जिम्मेदारी ली गई।, परिषद के करीब 40 पुरूष और 10 महिला सदस्यों ने भाग लिया, उपस्थित अच्छी रही।
अंत मैं राष्ट्र गान के कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
रामदयाल मीना
सचिव
भारत विकास परिषद
गंगापुर सिटी
