प्रदेश में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए सरकार ने उठाए पर्याप्त कदम

प्रदेश में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए सरकार ने उठाए पर्याप्त कदम


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कोयले की कमी तथा अगस्त माह में बारिश कम होने से बिजली की मांग बढ़ने के कारण बिजली की अल्पकालीन समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे दूर करने के लिए सरकार ने पर्याप्त कदम उठा लिए हैं तथा जल्द ही पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

केन्द्र भी 500 रूपए में उपलब्ध करवाएं गैस सिलेण्डर –

केन्द्र भी 500 रूपए में उपलब्ध करवाएं गैस सिलेण्डर –


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों सहित लगभग 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाकर महंगाई से राहत दे रही है। केन्द्र सरकार को भी उज्ज्वला योजना से तहत परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से प्रदेशवासियों को कमर तोड़ महंगाई से राहत दी गई। इन कैम्पों में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया गया तथा 7 करोड़ 82 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड वितरित किए गए।

सभी क्षेत्रों में हुआ उल्लेखनीय विकास-

सभी क्षेत्रों में हुआ उल्लेखनीय विकास-
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार सालों में 303 नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें 130 गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं। 500 बालिकाओं के विद्यालय में नामांकन पर कॉलेज खोलने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में 1 लाख किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनाई जा रही हैं। श्री गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती कंेद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर शिक्षा, सूचना, खाद्य सुरक्षा एवं रोजगार के अधिकार दिए गए, उसी तर्ज पर राज्य में आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाकर दिया गया है। केंद्र सरकार को भी कानून बनाकर समाज के गरीब, वृद्धजन तथा वंचित तबके को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपए की गई है। साथ ही, इसमें प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत स्वतः वृद्धि का प्रावधान किया गया है।

इस दौरान श्री गहलोत ने बालघाट उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की। जिलास्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत रस्साकशी तथा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल का शुभारंभ कर अवलोकन किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेश मीणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी को जिला बनाने की मांग 74 वर्ष पुरानी थी। मुख्यमंत्री ने यह मांग पूरी कर जन भावना का सम्मान किया है।

इससे पूर्व श्री गहलोत ने गांधी दर्शन गैलरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आमजन ने हेलीपेड से सभास्थल तक पुष्प वर्षा कर गंगापुर सिटी को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजनलाल जाटव, विधायक श्री पीआर मीना, श्रीमती इंदिरा मीना, श्री लाखन सिंह मीना सहित जनप्रतिनिधि, उच्चाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

6 सितम्बर से शुरू होगी मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना-

मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 सितम्बर को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारम्भ किया जाएगा, जिसके तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रूपए का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। गौशालाओं एवं नंदीशालाओं को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 3 हजार करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है। लम्पी रोग से मृत गायों पर पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार रूपए का मुआवजा दिया गया। साथ ही, दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध पर प्रति लीटर 5 रूपए का अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे केन्द्र

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे केन्द्र


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में आमजन और किसानों के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना से राजस्थान के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है। केंद्र सरकार को शीघ्र ही ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने गंगापुर सिटी में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के अवलोकन किया

मुख्यमंत्री सोमवार को गंगापुर सिटी में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के अवलोकन के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। श्री गहलोत ने गंगापुर सिटी के जिला बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए दूर नहीं … Read more

मुख्यमंत्री की गंगापुर सिटी यात्रा राजस्थान को 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए आमजन दें सुझाव: मुख्यमंत्री

जयपुर,  मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की अनूठी जनकल्याणकारी योजनाओं की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। राईट टू हेल्थ, ओपीएस, न्यूनतम आय गारन्टी कानून जैसे निर्णयों से राजस्थान देश में मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, विद्युत, चिकित्सा, सड़क सहित हर क्षेत्र में राजस्थान ने अभूतपूर्व प्रगति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2030 तक राजस्थान को सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन 2030 के विजन पर काम कर रही है। इसमें राज्य के 1 करोड़ लोगों से उनके सुझाव लिए जा रहे हैं। प्राप्त सुझावों का विजन डॉक्यूमेन्ट बनाकर इसे जारी किया जाएगा।

गोपालपुरा से कैला देवी गई 13वीं पदयात्रा को पीसीसी सदस्य डॉ भवी मीना ने दिखाई हरी झंडी

गोपालपुरा से कैला देवी गई 13वीं पदयात्रा को पीसीसी सदस्य डॉ भवी मीना ने दिखाई हरी झंडी

टोडाभीम।कैलाश सत्तावन

ग्राम पंचायत खेड़ी के गांव गोपालपुरा हनुमान मंदिर से सोमवार सुबह 10:00 बजे राजराजेश्वरी कैला देवी को गई 13वीं पदयात्रा को डॉ भवी मीणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान मीणा ने ग्रामीणों के साथ राजराजेश्वरी कैला मैया जयकारे भी लगाए साथ ही सकुशल यात्रा संपन्निता की भी माता रानी से प्रार्थना की। इस दौरान देवीसहाय हनुमान गोपालपुरा ठंडी राम जनक राज गंगासागर आदि ग्रामीण मौजूद थे।

फोटोज-गोपालपुरा से कैलादेबी रवानगी लेती पदयात्रा।

बालघाट को तहसील बनाने की घोषणा,विधायक ने जताया आभार,क्षेत्र मे खुशी का माहौल

बालघाट को तहसील बनाने की घोषणा,विधायक ने जताया आभार,क्षेत्र मे खुशी का माहौल

टोडाभीम।कैलाश सत्तावन

नवसृजीत गंगापुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत ने बालघाट उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नति करने की घोषणा की है। क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के सामने बालघाट उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नति करने की घोषणा की थी इसके संबंध में सीएम ने अपने संबोधन में बालघाट को तहसील बनाने की घोषणा की है। विधायक ने इस संबंध में क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी करने के लिए सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।

23 पंचायतों की तहसील से दूरी कम होगी

सीएम अशोक गहलोत द्वारा बालघाट को तहसील के दर्जा देने की घोषणा करने से क्षेत्र की नांगलशेरपुर,बालघाट,जहां नगर मोरड़ा, उरदैन,पहाड़ी,भोपुर, कंजौली,निसूरा,लपावली, सिंघनिया ,कटारा अजीज,महमदपुर, जगदीश पुरा,देवलेन, कमालपुरा,धवान,महस्वा ,भंडारी, मूंडिया सहित 23 ग्राम पंचायतों के लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए टोडाभीम नहीं जाना पड़ेगा जिससे समय एवं धन की बचत होगी।

मिठाई बांटकर जताई खुशी-

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश नांगल शेरपुर एवं शकील नेता बालघाट में बताया कि बालघाट उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है जिसकी खुशी में यहां बालघाट उप तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।

सिंघनिया में हीरामन बाबा की वार्षिक जात भरी,प्रतियोगिता हुई आयोजित

सिंघनिया में हीरामन बाबा की वार्षिक जात भरी,प्रतियोगिता हुई आयोजित

टोडाभीम।कैलाशसत्तावन

ग्राम पंचायत सिंघनिया में लोकदेवता हीरामन बाबा की वार्षिक जात आयोजित हुई इस दौरान श्रद्धालुओं ने खीरपुआ की प्रसादी का भोग लगाकर क्षेत्र में अमन चैन की कामना की। वार्षिक जात के अवसर पर ऊंची कूद एवं लंबी कूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लंबी कूद में सिंघनिया के जेईएन बंजारा ने 12.5 फिट की छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया वही नंदपुर के अंकुश सैनी ने 12.2 फिट की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार ऊंची कूद में भादौली के विष्णु गुर्जर ने 5.2 फिट ऊंचाई कूदकर पहला स्थान प्राप्त किया, तथा कुम्हेर गुर्जर ने 5.1फिट की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को आयोजन समिति द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले लोक देवता हीरामन बाबा की वार्षिक जात के अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने भोग प्रसाद लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। तथा हीरामन बाबा के सेवक निर्मल सिंह द्वारा सर्पदंश के पीड़ितों के बंद काटे गए। गौरतलब है कि लोक मान्यता के अनुसार हीरामन बाबा सर्वप्रथम के पीड़ितों का उपचार करते हैं, जिससे प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता है। वार्षिक जात के अवसर पर हजारों महिला पुरुषों की भीड़ मौजूद थी।