हरित न्याय अभियान, 2023″ के तहत बीना गुप्ता सचिव जिला विधिक प्राधिकरण करौली ने किया वृक्षारोपण।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर में चलाए जा रहे “हरित न्याय अभियान, 2023” के तहत बुधवार को बीना गुप्ता सचिव जिला विधिक प्राधिकरण करौली के द्वारा नादौती में गुरुकृपा बालगृह परिसर में पौधा रोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। इस दौरान सचिव गुप्ता ने पर्यावरण का महत्व बतलाया … Read more

नरसी लाल पांचवीं वार बने अध्यक्ष सियाराम संघ के

राजस्थान शिक्षक संघ( सियाराम) उपशाखा करौली के चुनाव डाइट परिसर (जिशिअ) करौली मैं चुनाव अधिकारी प्रेमचंद शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी श्रीमोहन रामठरा,पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना ,तेजराम बालोती महामंत्री संस्कृत शिक्षा ,रामदयाल मीना प्रदेश महामंत्री के सानिध्य में निर्विरोध निर्वाचित सम्पन्न हुए।????संरक्षक चन्द्रकेश सिंघलसभाध्यक्ष मीठालाल मीनाउपसभाध्यक्ष बालकृष्ण कुमारअध्यक्ष नरसी लाल मीना,कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार बालोती,उपाधयक्ष प्राशि गोविन्द … Read more

नादौती में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली ओर रंगोली का आयोजन किया ।

पंचायत समिति परिसर नादौती जिला गंगापुर सिटी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली व रंगोली का आयोजन किया गया इसमें विकास अधिकारी श्री विक्रम सिंह गुर्जर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मीणा पंचायत समिति प्रधान सरपंच नाड़ोती व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा महिलाएं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक मीना सोनी तथा … Read more