सिक्कम में शहीद हुआ नादोती का लाल
सैन्य सम्मान के साथ आज हुआ अंतिम संस्कार
बेटे ने दी मुखाग्नि
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | सिक्किम में चार दिन पहले ग्लेशियरों से बनी झील फटने की घटना के दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर नादौती उपखण्ड के रलावता खेड़ला गांव का वीर सिपाही शिवकेश गुर्जर शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक छा गया।शहीद के परिजनों ने बताया कि आज शहीद शिवकेश की पार्थिव देह रलावता खेड़ला गांव पहुंचा। शिवकेश गुर्जर सेना की 420 आर्मी मेडिकल कोर एएमसी लखनऊ में वर्ष 2018 में भर्ती हुए थे। शिवकेश से मंगलवार रात परिजनों की फोन पर बात हुई थी। शहीद के चचेरे भाई रमेश चंद गुर्जर ने बताया कि मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात को ग्लेशियरों से बनी झील फटने से अचानक आए पानी के तेज बहाव में सेना की गाड़ी में सो रहे शिवकेश सहित अन्य जवान बह गए।रमेश ने बताया कि उनके भाई शिवकेश का सिक्कम से 600 किलोमीटर दूर बांग्लादेश की सीमा में बंगाल की खाड़ी के पास शव बरामद हुआ है। शहीद शिवकेश के तीन वर्ष का एक पुत्र रूद्र है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
शिवकेश के शहीद होने की सूचना मिलने पर वीरांगना कृष्णा देवी सहित अन्य परिजन बेहाल हो गए। परिवार में कोहराम मच गया। शहीद शिवकेश दो भाई है। छोटा भाई अजीत भी सेना में जाने की तैयारी में जुटा हुआ है। शहीद के पिता हवलदार लेखराज पूर्व सैनिक है। इनके तीन बहनें है। जिनकी सभी की शादी हो चुकी है। शिवकेश के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया।
सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शाहिद का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा तो गांव के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली और सेवा के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया और शाहिद के बेटे ने अपने पिता को मुख्गीन दी।
वही गंगापुर जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया सहित आसपास के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।