



3 सितंबर 2023 को जयपुर विश्वकर्मा महाकुंभ में सम्मिलित होगे नादौती के जांगिड समाज के लोग |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती.स्थानीय अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा धर्मशाला नादौती में समाज बंधुओ की आम सभा का आयोजन किया गया| जिसमें दिनांक 3 सितंबर 2023 को जयपुर में होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए विचार विमर्श किया गया । महाकुंभ की तैयारी के विषय में चर्चा की गई समाज के सभी बंधु जांगिड़ धर्मशाला में एकत्रित हुए | इस मोके पर जगदीश शहर, कैलाश नादौती , महेंद्र कुमार नादौती ,नाथूलाल नादौती ,गजानंद कैमला ,बाबूलाल कैमला ,देवी लाल नादौती, गजानंद बाढ़, रामचरण , गंगा सहाय ,दौलत , राम मोहन , मुंशीलाल , प्रेम , घनश्याम ,सुरेश शहर, महेश शहर ,सीताराम जी बाड़ा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे | सभी ने तन मन धन से महाकुंभ में सहयोग करने का आबाहन किया |