




SP ममता गुप्ता के निर्देशन मे हिण्डौन नई थाना पुलिस ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम ।5 हजार रूपये का इनामी स्मैक तस्कर बाल अपचारी को किया दस्तयाब।गत वर्ष से फरार चल रहा था बाल अपचारी तस्कर।थाना अधिकारी में बताया कि तीन आरोपियों को पहले ही किया जा चूका है गिरफ्तार।बाल अपचारी से अवैध स्मैक खरीद फरोख्त की पूछताछ कर रही है पुलिस ।