



संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मामला, परिजनों और ग्रामीणों ने नादौती में लगाया जाम,सहमति के वाद दोपहर दो बजे खुला ।

नादौती उपखंड के गांव कैमरी के समीप इब्राहिमपुर की ढाणी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नादौती में रोड पर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । वही मृतक के परिजनों ने आरोपियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के भी आरोप लागये है । पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीण और पृथक युवक के परिजनों से समझाइए इसके प्रयास भी किए गए ग्रामीण और मृतक के परिजनो के विच मांगों को लेकर बनी सहमति ।प्रशासन के बीच मांगो को लेकर बनी सहमति ओर खोला जाम।सुवह 8 बजे लगे जाम को मांगो के मानने के वाद सहमती के बाद लगभग 2 वजे खोला गया ।जाम के कारण वाहन चालकों को आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है । जानकारी के मुताबिक उक्त घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है सूचना पर पहुंची नादौती पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया वहीं घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है मृतक युवक रोहित पुत्र कल्याण सहाय दौसा जिले की लवाण तहसील के रजवास शेरसिंह गांव का निवासी है । सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर किया है।