



7 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, रविन्द्र मीना बने सच्चे हमदर्द
बच्चों की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी, दी एक लाख की मदद
करौली। गुबरेड़ा ग्राम पंचायत के गांव कसारा निवासी जगन्नाथ मीणा का गत दिनों सिलीकोसिस बीमारी से निधन हो गया। सात बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने की सूचना मिलने पर करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना शनिवार को कसारा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर मृतक की पत्नि और बच्चों को ढांढस बंधाया। रविन्द्र मीना पीड़ित परिवार के सच्चे हमदर्द बने हैं। उन्होंने एक लाख की नगद सहायता देने के साथ बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली है।
कसारा गांव निवासी जगन्नाथ मीणा कई माह से सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित थे। उनके तीन भाइयों का निधन भी सिलिकोसिस बीमारी से पूर्व में हो चुका है। गत 15 अगस्त को जगन्नाथ मीणा का निधन हो गय…