



Shahid Kapoor and Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी नई फिल्म ब्लडी डैडी के प्रमोशन्स को लेकर खूब इंटरव्यूज दे रहे हैं. इसी कड़ी में शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) को लेकर भी बात की है. शाहिद कपूर ने इंटरव्यू में करीना कपूर से उनकी ‘सुपरस्टार क्वालिटी’ चुराने की बात कही है. साथ ही शाहिद कपूर ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से भी एक खास चीज चुराने की बात की है.
करीना कपूर की इस क्वालिटी को चुराना चाहते हैं शाहिद!
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Ex Girlfriend) ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया है, जहां रैपिड फायर राउंड के दौरान एक्टर से कुछ सेलेब्स के नाम लेकर पूछा गया कि वह उनसे क्या चुराना चाहते हैं. शाहिद कपूर के सामने जब करीना कपूर का नाम लिया गया तो एक्टर ने जवाब में सुपरस्टार क्वालिटी कहा. साथ ही शाहिद कपूर ने कहा, उनके अंदर हमेशा से सुपरस्टार क्वालिटी है, पहली फिल्म से लेकर, यही उनकी खास बात है.
दीपिका पादुकोण से इसे चुराना चाहते हैं शाहिद!
जब शाहिद कपूर से दीपिका (Deepika Padukone Movies) की कोई चीज चुराने वाला सवाल किया गया तो एक्टर ने जवाब में आंखें कहा. साथ ही शाहिद ने कहा, उन्हें बड़ी, खूबसूरत और एक्सप्रेसिव आंखें हैं. यह एक एक्टर के लिए काफी अच्छा है. बता दें, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद शाहिद-दीपिका कभी साथ स्क्रीन पर नहीं दिखाई दिए.
शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Upcoming Movies) के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही एक्शन-थ्रिलर ब्लडी डैडी में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना और दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगें.